शादी कर रहे हैं नेहा कक्कड़ और आदित्य नारायण, इस दिन से शुरु होगी शादी की रस्में
पिछले कुछ दिनों से नेहा कक्कड़ और आदित्य नारायण की शादी की खबरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, लेकिन अब खबर है कि नेहा कक्कड़ के माता-पिता ने भी इस रिश्ते को मंजूरी दे दी है ,वहीं अब आदित्य के पिता उदित नारायण के जिगरी दोस्त कुमार सानू ने नेहा को लाल चुनरी दी है,लेकिन अब एक खबर सामने आ रही है जिसमें बताया जा रहा है कि दोनों वेलेंटाइन डे यानि 14 फरवरी को शादी करने वाले हैं।
वहीं एक और खबर सामने आ रही है जिसमें बताया जा रहा है कि इंडियन आईडल 11 के सेट पर दोनों जल्द ही अपनी बैचलर पार्टी भी ऑर्गेनाइज करेंगे। आप सबको तो पता ही होगा की नेहा इस शो की जज हैं, वहीं आदित्य इस शो के होस्ट हैं।
हालांकि आदित्य नारायण कई बार इंडियन आइडल 11 के स्टेज पर नेहा को प्रपोज कर चुके हैं। लेकिन हाल ही में शो पर कुमार सानू मेहमान बनकर आए इस मौके पर कुमार सानू ने नेहा कक्कड़ को एक यह लाल चुनरी वाला स्पेशल तोहफा दिया, नेहा ने भी शादी का शगुन मानकर इस चुनरी को स्वीकार किया।