कोरोना काल में बैकलेस मैक्सी ड्रेस पहन घूमती दिखी Malaika Arora, हॉट लुक के कारण फिर आई चर्चा में
मलाइका अरोड़ा का अंदाज ही कुछ ऐसा है कि हमेशा चर्चे में आ जाती है, आज भी मलाइका घर से निकलीं और पहुंचीं अपने मम्मी-पापा के घर पर और अब उनका लुक सुर्खियां बटोर रहा है।
मलाइका आज डीप फ्रंट नेक और बैकलेस मैक्सी ड्रेस में स्पॉट हुईं, जिसमें वो हमेशा की तरह खूबसूरत तो लग ही रही थीं लेकिन साथ ही उनका बोल्ड अंदाज अब खबरों में छा गया है। काफी समय के बाद मलाइका घर से बाहर बन-ठन कर निकली हैं।
हाल ही में मलाइका तब ज्यादा सुर्खियों में आ गईं जब अर्जुन कपूर ने उनके साथ अपने रिश्ते को लेकर खुलकर बात की, हाल फिलहाल में एक इंटरव्यू के दौरान अर्जुन कपूर ने पहली बार मलाइका संग अपने रिश्ते पर कहा कि उनका एक अतीत होता है और वो रिश्ते में एक दायरा बनाकर ही रखते हैं ताकि उनका करियर इससे इफेक्ट न हो।