इंटरनेट डेस्क| अपनी आवाज़ के दम पर बॉलीवुड में पहचान बनाने वाली 'इंडियन आइडल' की जज नेहा कक्कड़ आजकल अपनी गाना 'दिलबर दिलबर' को लेकर बहुत चर्चा में है। आज के समय में नेहा बहुत ही सफल गायिका में से एक है। आपके जानकारी के लिए आपको बता दे कि नेहा की कहानी अद्भुत है। वह उसी शो की निर्णायक बनी हैं, जिसकी प्रतियोगी बनी थीं, यह उनके लिए एक बहुत बड़ी उपलब्धि है।

नेहा ने रियलिटी शो का प्रतियोगी बनने के लिए मेहनत किया है. बता दें कि नेहा कक्कड़ ने अपनी शुरुआत सिंगिग रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल 2’ में पार्टिसिपेंट के तौर पर की थी। उसके बाद वे ‘सा रे गा मा पा लिट्ल चैंप्स’ में जज भी बनीं। 2008 में नेहा कक्कड़ ने अपनी पहली एल्बम ‘नेहा- द रॉक स्टार’ लॉन्च की थी. लेकिन हनी सिंह के साथ उनकी जोड़ी जबरदस्त बैठी और उनकी जुगलबंदी ने कई सुपरहिट गाने भी दिए। उन्होंने 'सनी सनी', 'मनाली ट्रांस' और 'आओ राजा' जैसे गाने भी गा रखे हैं।

बॉलीवुड की पॉपुलर सिंगर नेहा कक्कड़ इन दिनों गानों से कहीं ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. आजकल नेहा बॉलीवुड अभिनेता हिमांश कोहली को डेट कर रही हैं। हालांकि, दोनों इस रिश्ते को दोस्ती का नाम देते हैं। हाल ही में नेहा कक्कड़ के नए म्यूजिक वीडियो 'ओ हमसफर ' में वह हिमांश के साथ नजर आई हैं, जिसे अब तक 80 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है.

Related News