नेहा ने खरीदी मर्सिडीज, कीमत जान उड़ जाएंगे होश
इंटरनेट डेस्क| बॉलीवुड की जानी मानी प्लेबैक सिंगर नेहा कक्क्ड इन दिनों सबके बीच चर्चा का विषय बनी हूई है। नेहा हाल ही में एक ब्लैक कलर की मर्सिडीज़ — बेंज़ जीएलस 350 खरीदी है। ऐसे बॉलीवुड के स्टार को नई और महंगी गाडीयों का काफी शौक देखा गया है। लेकिन नेहा कि इस गाडी में कुछ अलग बात है। नेहा की गाडी उनको सबसे अलग बनाती है। इस कार मर्सिडीज़ की किमत मार्केट में 80 लाख है।
उन्होंने अपनी इस बात की जानकारी सोशल मीडिया के द्धारा अपने फैंस को दी। उन्होंने अपने सोशल अकांउट इंस्टाग्राम पर अपनी एक सेल्फी पोस्ट करते हूए कैप्शन लिखा की "एक छोटी सी लड़की की एक और बड़ी सी गाड़ी ", उनके इस पोस्ट पर अभी तक 2 हजार से ज्यादा लाइक मिल चुके है। उनकी गाड़ी में कई खास बातें है जो उन्हें सब से अलग बनाती है। हाल ही 2017 में मर्सिडीज़ — बेंज़ ने अपनी गाडी में कुछ कास्मेटिक चीजों में बदलाव किया था। इसमें आप आॅनलाइन गाने सुन सकते है।
नेहा बॉलीवुड की बेस्ट सिंगर मानी जाती है। उनके गाए गाने बॉलीवुड में तहलका मचा देते है, उनके साथ हर कोई काम करना चाहता है। वह इन दिनो टेलिविजन का फैमस रियलिटी शो इंडियल आइडल को जज कर रही है। उनके साथ विशाल शेखर औरअनु मलिक भी शो को जज कर रहे है।