करीना कपूर की इस अमेजिंग ड्रेस को देख एक बार जरूर आप भी ट्राई करना चाहेंगी
बॉलीवुड की फैशन आइकॉन करीना कपूर की खूबसूरती और स्टाइल दिन पर दिन आकर्षक होता जा रहा है। करीना अपने ड्रेसिंग सेसं को लेकर हमेशा चर्चा में रहती है। वैसे आजकल करीना अपने फिटनेस को लेकर बहित ही एक्टिव रहती है। इंडियन हो या वेस्टर्न करीना की हर कलेक्शन होती है बहुत ही खास।
इवेंट की बात करें तो करीना ग्रीन कलर के कपड़े ज्यादा सेलेक्ट करती है। गोरे रंग पर ग्रीन के सभी शेडस अच्छे लगते है, इसलिए करीना ग्रीन कलर हल्के या हैवी हर फैब्रिक को सेलेक्ट करती है।
शादी में हर लड़की चाहती है कि वह ट्रेडिशनल लुक को अपनाए और उसमें भी वह स्टाइलिश दिखें और फैशन से जुड़ी रहे। ऐसे में आप करीना की तरह ये ग्रीन साड़ी वियर कर सकती है अगर तस्वीर देखे तो करीना पर भी ये साड़ी बहुत प्यारी लग रही है।