गहनों से सजी-धजी बिल्कुल दुल्हन लग रही है नीति मोहन, खूबसूरती ऐसी की नजर ना हटे
भारत की सबसे सुरीली सिंगर नीति मोहन को तो आप जानते ही होंगे बता दें कि उनकी बहन मुक्ति मोहन भी शानदार डांसर है और कोरियोग्राफी करती है.
आपको बता दें कि वह हमेशा इंटरनेट पर चर्चा का विषय बनी रहती है आपको बता दें कि मुक्ति मोहन हमेशा अपने क्यूट अंदाज से लोगों का दिल जीत जाती है और लोग इनके खूबसूरत फोटो शूट को लाइक करते हैं.
आपको बता दें कि बच्चे को जन्म देने के बाद यह अभिनेत्री बहुत कम गाना गाती है लेकिन वह हमेशा इंटरनेट पर चर्चा में रहती है हाल ही में उन्होंने फोटोशूट करवाया है जिसमें को गहनों से सजी धजी नजर आ रही है और वो किसी दुल्हन से कम नहीं लग रही है .
शादी के बाद इनके चेहरे पर निखार सा नजर आ रहा है उन ट्रेडीशनल उसमें तो इनकी खूबसूरती पर चार चांद लग जाते हैं.