एनसीबी ने टीवी स्टार गौरव दीक्षित को किया गिरफ्तार, छापेमारी में अभिनेता के घर से ड्रग्स और चरस हुई बरामद
बॉलीवुड डेस्क। इन दिनो मुंबई में नारकोटिक्स नियंत्रण ब्यूरो काफी ज्यादा गहराई से जांच कर रही है तो वहीं ड्रग्स मामले में अब तक नारकोटिक्स नियंत्रण ब्यूरो कई बॉलीवुड के स्टारों को गिरफ्तार कर चुकी है और कई बडे-बडे अभिनेताओं का नाम इसमें सामने आ रहा है।
आपको बता दें की हालही में नारकोटिक्स नियंत्रण ब्यूरो टीवी के स्टार गौरव दीक्षित को ड्रग के मामले में गिरफ्तार कर लिया है तो वहीं जांच एजेंसी को गौरव दीक्षित के घर सें ड्रग्स और चरस को भी बरामद किया है।
NCB arrested TV actor Gaurav Dixit after MD and Charas was recovered from his residence in a raid. He has been arrested in connection with the interrogation of actor Ajaz Khan: Narcotics Control Bureau#Mumbai— ANI (@ANI) August 27, 2021
समाचार एजेंसी ANI ने बताया की – एनसीबी ने छापेमारी में एमडी और चरस के आवास से बरामद होने के बाद टीवी अभिनेता गौरव दीक्षित को गिरफ्तार किया। अभिनेता एजाज खान से पूछताछ के सिलसिले में उन्हें गिरफ्तार किया गया है: नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो।