अब रजनीकांत के साथ काम करेंगे नवाजुद्दीन
इंटरनेट डेस्क। बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी धीरे-धीरे बड़े बड़े स्टार्स के साथ काम कर रहे है। अब खबरे आ रही है कि वो सुपस्टार रजनीकांत के साथ काम करते नजर आएंगे। खबरे आ रही है कि नवाज अपनी अगली फिल्म में रजनीकांत के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे।
ये फिल्म कार्तिक सब्बाराज के निर्देशन में बनेगी। फिल्म की लीड एक्ट्रेस सिमरन होंगी। सन पिक्चर्स के बैनर तले बनने वाली इस फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी अहम किरदार में होंगे। सन पिक्चर्स ने इसकी जानकारी एक ट्वीट करके दी है।
वह बता दे रजनीकांत पहले ही फिल्म के पहले शे्डयूल को दार्जिलिंग और देहरादून में शूट कर चुके हैं। दूसरा शेड्यूल देहरादून में चल रहा है। शेड्यूल के अंतिम 15 दिन बचे हैं। सिमरन क्रू को जॉइन कर चुकी हैं, जबकि नवाज का जुड़ना अभी बाकी है।
ये भी खबर है कि नवाज साल 1983 के वर्ल्डकप पर बनने वाली फिल्म 83 में भी नजर आएंगे। इस फिल्म में रणवीर सींग अहम किरदार में होंगे। हाल ही में वे सैक्रेड गेम्स में नजर आए, जिसमें उनकी अदाकारी को काफी सराहा गया और ये फिल्म काफी चर्चा में है।