मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर इस एक्टर के सामने नहीं बोल पाए डायलॉग, फिर भी है गर्व
बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान अपनी हर फिल्म में 100 फीसदी देते है। उनकी एक्टिंग के आगे बड़े से बड़ा अभिनेता भी फेल है। लेकिन हाल ही में वो एक एक्टर के सामने डायलॉग बोलने की तो बात दूर डायलॉग याद भी नहीं रख पा रहे है। दोस्तों वो एक्टर और कोई नहीं बल्कि बॉलीवुड के महायक अमिताभ बच्चन है।
ये तो सभी जानते है अमिताभ बच्चन के सामने अच्छे अच्छे एक्टर की जबान लड़खड़ा जाती है फिर आमिर खान ही क्यों ना हो। पहली बार आमिर खान और अमिताभ बच्चन एक साथ फिल्म 'ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान' में काम कर रहे है। इस फिल्म में बड़ी स्टारकास्ट के साथ कैटरीना कैफ और फातिमा सना शेख भी नजर आएगी हैं।
वहीं हाल ही में आमिर खान ने फिल्म से जुड़े कुछ किस्से शेयर किये है। उन्होंने अमिताभ जी के साथ काम करने की हमेशा से इच्छा थी। आज उनके साथ काम करके गर्व हो रहा है। आमिर के अनुसार, वे बिग बी के हमेशा फैन रहे हैं। सेट पर पहले दिन पर जब वे साथ में बैठकर रिहर्सल के लिए अपना सीन पढ़ रहे थे तब वह उनके लिए एक फैनबॉय मूमेंट था। आमिर ने बताया कि मैं ना ठीक से नहीं बोल पा रहा था, ना ही मुझे मेरे डायलॉग की लाइनें याद हो रही थीं। इसके बाद जब भी उनके साथ बैठता था मैं उस पल को एंजॉय करता था और खुश होता था।