मोदी ने बॉलीवुड सेलेब्रिटीज को वोट मांगने के लिए की अपील
आज तक बॉलीवुड सेलेब्रिटीज को अक्सर देश के हित में चलने वाली योजनाओं को लेकर प्रमोट करते देखा है। अभी कुछ दिनों पहले ही पीएम मोदी से बॉलीवुड के यंग स्टार्स आलिया भट्ट , रणबीर कपूर , रणवीर सिंह वरुण धवन , सिद्धार्ध मलहोत्रा सहित और रोहित शेट्टी सहित कई सितारे की एक खास मुलाकात रखी गयी थी। जल्द ही अब चुनाव दंगल शुरू हो गया है। चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव 2019 की महत्वपूर्ण तारीखों की लिस्ट जारी कर दी है।
ऐसे में अब देश में चुनाव आचार संहिता भी लागू हो गयी है। चारों तरफ चुनाव के प्रमोशन और रैलियां सब शुरू हो गयी है। अभी कुछ समय पहले जहां
पीएम मोदी राजस्थान और अन्य जगहों पर सभा आयोजित कर चुके है।
ऐसे में पीएम मोदी ने लोकसभा चुनाव में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए बॉलीवुड स्टार से गुजारिश की है। हाल ही में मोदी ने सलमान खान, आमिर खान, अक्षय कुमार, भूमि पेडनेकर, आयुष्मान खुराना, मनोज वाजपेयी और सिंगर शंकर महादेवन, रणवीर सिंह, वरुण धवन और विक्की कौशल, दीपिका पादुकोण, आलिया भट्ट जैसे कई बॉलीवुड स्टार्स को टैग करते हुए ट्वीट किया है कि 'आने वाले चुनावों के लिए लोगों से बड़ी संख्या में मतदान करने के लिए आप सभी आग्रह करें कि प्रसिद्ध फिल्मी हस्तियों के रूप में, जिनके काम को कई लोगों ने सराहा है, मुझे यकीन है कि उनके संदेश का हमारे नागरिकों पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।'Requesting @deepikapadukone, @aliaa08 and @AnushkaSharma to urge people to vote in large numbers for the coming elections.
As renowned film personalities whose work is admired by many, I am sure their message will have a positive impact on our citizens. — Narendra Modi (@narendramodi) March 13, 2019
इसमें उन्होंने ने इन स्टार्स से अपील की है कि आगामी लोकसभा चुनाव में लोगों को वोट के लिए जागरूक करें।
Urging @SrBachchan, @iamsrk and @karanjohar to creatively ensure high voter awareness and participation in the coming elections.
Because...its all about loving your democracy (and strengthening it). :)— Narendra Modi (@narendramodi) March 13, 2019
मोदी ने ये बॉलीवुड स्टार्स को ही नहीं बल्कि
खेल जगत, राजनीति, उद्योग जगत के दिग्गजों को भी पीएम मोदी ने टैग करते हुए ये ट्वीट किया है।
मोदी के इस कदम के लिए कहा जा रहा है कि मत का प्रयोग करने वालों की संख्या इस लोकसभा चुनाव में बढ़े इस लिए पीएम मोदी ने ये कदम उठाया है।
इसके अलावा पीएम मोदी अमिताभ बच्चन, आमिर खान, करण जौहर और मीडिया जगत के जाने माने दिग्गज रजत शर्मा और सुभाष चंद्रा से भी
ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि बॉलीवुड के स्टार्स अगर वोट के लये जनता से अपील करेंगे तो शायद इस बार मतदान करने का प्रतिशत काफी बढ़ सकता है।