मिथुन की पत्नी और बेटे पर लगा जबरन गर्भपात का केस
इंटरनेट डेस्क |बॉलीवुड एक्टर मिथुन चक्रवर्ती इन दिनों बड़ी मुसीबत में फसते नजर आ रहे है। मिथुन चक्रवर्ती की पत्नी योगिता बाली और बेटे मिमोह उर्फ महाअक्षय चक्रवर्ती पर धोखाधड़ी और जबरन गर्भपात कराने के मामले में FIR दर्ज की गई है। दिल्ली की रोहिणी कोर्ट ने सोमवार को मिथुन के बेटे और पत्नी पर लगे आरोपों के आधार पर FIR दर्ज किए जाने का आदेश दिया है। लेकिन ये FIR किसने दर्ज करवाई है उसके बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है।एक तरह मिथुन की पत्नी और बेटे मुसीबत में फंस गए है दूसरी तरह बेटे महाअक्षय की शादी 7 जुलाई को डायरेक्टर सुभाष शर्मा की बेटी मदालसा शर्मा से होने जा रही है। मार्च में दोनों की सगाई हुई थी। अब शादी से ठीक 5 दिन पहले महाअक्षय बड़ी मुसीबत में फंस गए हैं।महाअक्षय की होने वाली पत्नी मदालसा खुद एक एक्ट्रेस हैं और उनकी मां शीला शर्मा ने भी कई फिल्मों में अपनी एक्टिंग का जौहर दिखाया हैं। महाअक्षय ने भी एक्टर है लेकिन उन्हें कुछ खास पहचान नहीं मिली। बाद में उन्होंने अपना नाम मिमोह से महाअक्षय भी कर लिया। लेकिन इससे भी कोई फायदा नहीं हुआ। इन दिनों उनके पास कोई फिल्म नहीं है।