टीवी इंडस्ट्री का जाना पहचाना चेहरा और बिग बॉस फेम गौहर खान भी अब शादी करने वाली है। हाल ही में बॉलीवुड प्लेबैक सिंगर नेहा कक्कड़ और उसके बाद बॉलीवुड अभिनेत्री काजल अग्रवाल ने शादी की है और इसके बाद अब खबर आ रही है कि जल्दी गौहर खान भी शादी कर सकती हैं।

आपको बता दें कि गौहर खान पिछले लंबे समय से जैद दरबार को डेट कर रही थी और कई बार उनकी शादी की चर्चाएं भी सोशल मीडिया पर उठी है और अब इसी को लेकर खुद जैद द्वारा एक सोशल मीडिया पर पोस्ट डाला गया है। उस पोस्ट में उन्होंने कहा है कि she said yes गौहर खान ने हां कर दी है और एक इंगेजमेंट रिंग भी उसमें बनाई गई है।

जिसके बाद अभी अंदाजे लगाए जा रहे हैं कि गौहर खान जल्द ही अपने बॉयफ्रेंड से सगाई कर सकती और उसके बाद उनकी सगाई के बाद उनकी शादी की खबर भी जल्दी आ सकती है।

????♥️ @gauaharkhan

A post shared by Zaid Darbar (@zaid_darbar) on

आपको बता दें कि गौहर खान इस समय बिग बॉस के हाउस में बतौर सीनियर खेलने पहुंची थी और वहां पर सीनियर के रूप में वह कुछ दिन रुकी और उसके बाद अपने बाहर आई हैं और जब वह बिग बॉस के घर के अंदर थी तब भी उनकी शादी को लेकर बातें जैद के परिवार के सदस्यों द्वारा की गई थी और जिस पर उन्होंने अटकले बताते हुए विराम लगाया था लेकिन अब एक बार फिर खुद उनकी ही बॉयफ्रेंड द्वारा इस बात को शुरू किया गया है और उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही उनकी सगाई हो सकती है।

Related News