नेशनल टीवी पर आपने अब तक कई मशहूर हस्तियों को अपने साथी की तलाश में देखा होगा। टेलीविजन पर पार्टनर खोजने का चलन काफी समय से चला आ रहा है। रतन राजपूत, राखी सावंत जैसी लोकप्रिय अभिनेत्रियों ने भी टीवी पर स्वयंवर की रचना की है। मगर अब बॉलीवुड के सबसे मशहूर सिंगर मीका सिंह एक रियलिटी शो में अपनी दुल्हन की तलाश में नजर आने वाले हैं.

टीवी पर होगा मीका सिंह का स्वयंवर :- मीका सिंह टीवी पर अपना स्वयंवर बनाने जा रहे हैं। ये रियलिटी शो पहले हुए स्वयंवर की तरह होने वाला है. कुछ महीनों में शो को ऑन एयर करने की भी योजना बनाई जा रही है.

मीका सिंह शो में शादी नहीं करने वाले हैं. इनकी सगाई ही होगी और इसके बाद ये अपने रिश्ते को आगे बढ़ा सकते हैं। कुछ रिपोर्ट्स में ये भी कहा गया है कि- मीका सिंह शो का हिस्सा बनने के लिए काफी एक्साइटेड हैं. इस शो का हिस्सा देशभर के कंटेस्टेंट शामिल होने जा रहे हैं.

Related News