बॉलीवुड अभिनेत्री नेहा धूपिया ने 18 नवंबर को बेटी को जन्म दिया था। अंगद और नेहा के अलावा उनके फैंस भी इस खुशखबरी को सुनने के लिए काफी उत्साहित थे। हाल में अंगद बेदी ने बेटी की एक झलक के साथ नाम का खुलासा किया था। जानकारी के लिए बता दें कि नेहा ने बेटी का नाम मेहर रखा है। अब मेहर के दादा जी यानी अंगद के पिता बिशन सिंह बेदी ने नेहा की बेटी की पहली तस्वीर शेयर की है।

बता दें कि मेहर इस तस्वीर में बेहद ही क्यूट लग रही है। बिशन सिंह ने ये तस्वीर ट्विटर पर शेयर की है। बता दें कि शादी के कुछ समय बाद ही नेहा ने अपनी प्रेग्नेंसी का भी ऐलान कर दिया था।

कुछ दिन पहले नेहा ने कैप्शन में लिखा- मेहर धूप‍िया बेदी दुनिया को हेलो बोल रही है। जैसे ही नेहा ने बेटी की तस्‍वीर सोशल मीड‍िया पर साझा की, तो उनके फैंस ने बेटी को आशीर्वाद देना शुरू कर दिया।

Related News