बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत बी-टाउन की उन हसीनाओं में से हैं, जिनका पर्सनल स्टाइल स्टेटमेंट क्लासी होने के साथ-साथ काफी वर्सटाइल भी है। मीरा राजपूत कपूर की खूबसूरती उस समय टॉक ऑफ द टाउन बन गई, जब इस हसीना को अपनी बेस्ट फ्रेंड की शादी में शिरकत करते हुए देखा गया था।

ब्राइड्समेड बनने के लिए मीरा राजपूत ने यूं तो ग्रैंड लहंगे से लेकर सेक्सी कॉकटेल साड़ी तक सबकुछ ट्राई किया था लेकिन जैसे ही उन्हें आलिया भट्ट वाली मल्टीकलर्ड साड़ी में अपने कदम बढ़ाते हुए देखा गया तो हर किसी की निगाहें बस उन्हीं पर आकर ठहर गईं।

अपनी दोस्त की संगीत सेरेमनी को अटेंड करने के लिए मीरा राजपूत ने हूबहू उसी साड़ी को पहना था, जिसे पहन उनसे पहले आलिया भट्ट सभी को इम्प्रेस कर चुकी हैं। मीरा राजपूत की ये तस्वीरें बताती हैं स्टाइलिश होने के लिए एक्ट्रेस होना जरूरी नहीं।

Related News