डीप नेकलाइन वाला टॉप पहनकर जिम से निकलीं मलाइका अरोड़ा, बोल्ड अंदाज देख हर कोई हैरान
बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा खुद को हिट एंड फिट बनाए रखने के लिए जिम में जमकर पसीना बहाती हैं। यही एक वजह भी है कि यह हसीना अपना वर्कआउट रूटीन कभी भी मिस नहीं करतीं। सोमवार के दिन भी ऐसा ही देखने को मिला, जब मलाइका को क्लासिक कलर-कॉम्बिनेशन वाले कपड़ों में स्पॉट किया गया।
दरअसल, मलाइका को मुंबई के बांद्रा इलाके में अपनी योगा क्लासेस से बाहर निकलते हुए देखा गया था, जहां वह जिम स्पॉटिंग क्लोद्स पहने नजर आईं।
मलाइका ने जो बेज शेड वाला स्पोर्ट्स वियर पहना था, उसमें क्रॉप पैटर्न वाला टॉप शामिल था, जिसकी नेकलाइन को डीप U रखते हुए ब्रालेट लुक दिया था।