वीकेंड को दिल्ली NCR में बनाएं एडवेंचर, सस्ते में लें जिपलाइन का मजा, आइये जाने
हम में से ज्यादातर लोग एडवेंचर एक्टिविटीज को पसंद करते हैं,लेकिन इन एक्टिविटीज का मजा उठाने के लिए हमें दिल्ली के बाहर जाना पड़ता है, उसके लिए समय और बजट दोनों का ध्यान रखना पड़ता हैं।
दिल्ली में एडवेंचर के शौकीन लोगों के लिए खुशखबरी की बात ये है कि जिपलाइनिंग के लिए अब आपको कहीं दूर जाने की जरूरत नहीं है,आज हम आपको दिल्ली-NCR में ही एडवेंचर का मजा दिलाएंगे,डेल्टा-105 दिल्ली-एनसीआर का सबसे लंबा जिपलाइनिंग पार्क है,ए़डवेंचर पसंद लोगों को ये जगह बेहद पसंद आएगी,आज हम आपको इसी जगह के बारे में बताने वाले हैं
गुरुग्राम से केवल 30 मिनट की दूरी पर डेल्टा-105 दिल्ली-NCR का सबसे लंबा जिपलाइनिंग पार्क है,यह थीम पार्क राजधानी के सबसे साहसिक स्थानों में से एक हैं।
इस पार्क में आने के लिए आपको पहले से रजिस्ट्रेशन करना पड़ता है और लोग यहां वीकेंड पर आराम से जा सकते है, इसके बाद आप जिपलाइनिंग का मजा उठा सकते हैं।
जिपलाइन के अलावा पार्क में आप अन्य गतिविधियों में भी शामिल हो सकते हैं- जैसे स्मैश द ग्लास गतिविधि, बास्केटबॉल, तीरंदाजी, डार्ट, गन शूट, पशु सवारी, कठपुतली शो, घूमर और, रस्सी डांस
जिपलाइनिंग को 'जिप वायर', 'फ्लाइंग फॉक्स' और 'टायरोलियन क्रॉसिंग' के रूप में भी जाना जाता है,ये लाइन 224 मीटर से भी लंबी है, जिसे दो व्यक्ति एक साथ ये एक्टिविटी कर सकते हैं, यहां की फीस 599 से 1199 रुपए है,ये एक मजेदार एडवेंचर एक्टिविटीज हैं।