फ़ुल्कारी लहंगे में कमाल की लग रही Madhuri Dixit, कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश
माधुरी दीक्षित हमेशा ही अपने ड्रेसिंग सेन्स को लेकर काफी चर्चा में रहती है। वे डिजाइनर कपड़ों में नजर आती हैं और खूब सुर्खियां लूटती रहती हैं। हाल ही में माधुरी ने अपना फोटोशूट करवाया है।
इस लहंगे को देखकर आप भी इसे बेहद पसंद करने लगेंगे। इस पर्पल कलर के लहंगे को सुकृति और आकृति ने डिजाइन किया है। लहंगा दिखने में बेहद ही खूबसूरत हैं।
लहंगे का ब्लाउज यू-नेकलाइन शेप में रखा गया है और सीक्विन मिरर वर्क पूरे ड्रेस पर किया गया है। इसके अलावा गोटा पट्टी बॉर्डर लाइट ब्लू शेड में है। इसके साथ उन्होंने पर्पल येलो कलर का दुप्पटा भी कैरी किया।
माधुरी ने इस लहंगे के साथ हेवी सिल्वर नेकपीस, ट्रैडिशनल रिंग, मैचिंग हूप ईयररिंग्सऔर ब्रैसलेट कैरी किया। इस लहंगे की कीमत काफी ज्यादा है। इसके लिए आपको 1, 23, 200 रुपये खर्च करने होंगे।