माधुरी दीक्षित ने देख लिया था कुछ ऐसा उसके बाद लिया फैसला अनिल कपूर से बना लेगी दूरियां
माधुरी दीक्षित और अनिल कपूर की ऑन स्क्रीन जोड़ी हमेशा हिट साबित हुई,80-90 के दशक में इन्होंने एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया, दोनों का एक-दूसरे के करियर में महत्वपूर्ण योगदान है क्यों कि इन्होंने साथ में कई एक सी एक फ़िल्में दी हैं।
फिल्मों में साथ काम करते-करते अनिल-माधुरी के बीच अफेयर की खबरें भी बी-टाउन की सुर्खियां बनने लगी। दोनों शूटिंग सेट पर खूब घुल-मिलकर बातें करते थे। सेट पर दोनों ज्यादा से ज्यादा वक्त साथ ही बिताया करते थे।
अनिल चूंकि शादीशुदा थे इसलिए माधुरी संग उसके अफेयर की खबरें पत्नी सुनीता कपूर के कानों तक भी पहुंच गई। एक दिन अनिल की पत्नी सुनीता बच्चों के साथ शूटिंग सेट पर पहुंच गई।
अनिल सेट पर पत्नी और बच्चों से बात करने लगे। तभी वहीं से माधुरी का जाना हुआ। माधुरी ने देखा कि अनिल अपनी फैमिली के बेहद करीब है और उनकी पूरी फैमिली हैप्पी फैमिली है।
माधुरी ने देखकर उसी वक्त फैसला किया कि वे अनिल से अब दूरी बनाकर रखेंगी और आगे उनके साथ किसी भी फिल्म में काम नहीं करेंगी। माधुरी ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वो ऐसा कोई काम नहीं करेंगी, जिससे अनिल की फैमिली को नुकसान पहुंचे।