मैडम सर हुई कोरोना संक्रमित तो हर तरफ लोग करने लगे आलोचना, जानिए क्या है वजह
देश में कोविड-19 के वजह से सभी लोग खुद को सेफ एवं सुरक्षित रखने में लगे है। सरकाअर द्वारा लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग से लेकर कोरोना को लेकर जरूरी जागरूकता फैलाया जा रहा है। वहीं टीवी फिल्म इंडस्ट्री से एक ऐसी खबर सुनने को आ रही है जो वाकई चौकाने वाला है। टीवी पर प्रसारित होने वाला सीरियल मैडम सर में एसएचओ की भुमिका निभाने वाली अभिनेत्री गुल्फी जोशी कोरोना संक्रमित हो गई है। इससे सबसे चौकाने वाली बात यह है कि अभिनेत्री खुद के कोरोना वारयसन पॉजीटीव होने के बावजूद शुटिंग करती रही।
रिपोर्ट के अनुसार, गुल्फी के कोरोना टेस्ट पॉजीटिव आने के बाद शुटिंग को बंद करने के बजाय बचे एपिसोड को पूरा किया गया। इसके बाद वो क्वारंटाइन हुई। ऐसा कर ना केवल गुल्फी ने बल्कि डायरेक्टर ने खुद के साथ-साथ शुटिंग में मौजूद सभी लोगों की जान के साथ खेला है। वायरस के गंभीरता को समझते हुए ऐसा करना वाकई बचकानी हरकत है। शुरु में गुल्फी जोशी के संक्रमित होने के खबर को सबसे से छुपाते हुए शुटिंग पूरी की है लेकिन जैसे ही शुटिंग पूरी हुई और गुल्फी क्वारंटाइन हो गई उन्होंने खुद ही सोशल मीडिया पर अपने कोरोना पॉजीटिव होने की जानकारी दी।
मीडिया में गुल्फी के संक्रमित होने की खबर आने के बाद शो के डायरेक्टर के साथ यूनिट में काम कर रहे बाकी के कर्मचारियों के परीक्षण करावये गए है। आपको बता दें कि गुल्फी जोशी का रिपोर्ट रविवार को आया था। हालांकी अब बाकि सदस्यों का रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा कि मामला कितना सीरियस है।