‘गुड लक जेरी’ के प्रमोशन में इस अंदाज में नजर आई जाह्नवी कपूर, इस दिन रिलीज़ हो रही है फिल्म
जाह्नवी कपूर की गिनती बॉलीवुड की सबसे खास अभिनेत्रियों में से एक है। वे जब भी बाहर स्पॉट होती है तो चर्चा में जरूर रहती है। अपने लुक के कारण वे सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर है।
इन दिनों एक्ट्रेस अपनी अपकिंग फिल्म ‘गुड लक जेरी’ (Good Luck Jerry) को लेकर चर्चा में है।
इसी बीच एक्ट्रेस को मुंबई के वर्सोवा के नज़दीक स्पॉट किया गया, जहां वे अपनी फिल्म को प्रमोट करने के लिए पहुंची थी।
इस दौरान एक्ट्रेस ने ब्लू कलर की ड्रेस पहन रखी थी और उनका लुक हमेशा की तरह काफी ग्लैमरस था. वो बेहद ही खूबसूरत लग रही थीं.
अगर बात करें उनकी इस फिल्म ‘गुड लक जेरी’ की तो ये एक कॉमेडी क्राइम फिल्म होने वाली है, जो 29 जुलाई को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज़ होगी.
फिल्म में जाह्नवी कपूर जया का किरदार निभाती नज़र आएंगी। इसके अलावा इस फिल्म में एक्टर दीपक डोबरियाल, नीरज सूद, साहिल मेहता, और सुशांत सिंह भी नजर आएँगे।
एक्ट्रेस ने साल 2018 में आई फिल्म ‘धड़क’ के ज़रिए अपना फिल्मी डेब्यू किया था, जिसके बाद से ये अक्सर खबरों में बनी रहती हैं.