हाल में शादी के बंधन में बंधे टीवी जगत के कमेडियन कपिल शर्मा और गिन्नी चतरथ ने मुंबई में ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी दिया। इस दौरान टीवी से लेकर फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े सितारों ने भी शिरकत की। इस रिसेप्सन पार्टी का आयोजन होटेल J.W Marriot में किया गया था। अपनी शादी की रिसेप्शन पार्टी में कपिल और गिन्नी की जोड़ी बेहद प्यारी लग रही थी। रिसेप्शन की तस्वीरों में पार्टी में शामिल होने आए बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री के कई सितारे दिखे।

लेकिन एक बार फिर से रिसेप्शन में बालीवुड के न्यूली वेड्स कपल दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह सबसे ज्यादा लाइमलाइट में दिखे। पार्टी के दुराण एक बार फिर से दीपिका और रणवीर चर्चे में दिखे।

दीपिका पादुकोण और ऱणवीर सिंह रिसेप्शन में बहुत ही खूबसूरत दिख रहे थे। दोनों के लुक की बात करें तो दीपिका पादुकोण रॉ मैंगो कलेक्शन से मर्जेंदा कलर की सिल्क साड़ी में नजर आईं। जिसमें गोल्डन बॉर्डर बना हुआ था। वहीं अपने लुक को पूरा करने के लिए गोल्डन ज्लैवरी के साथ खुद के लुक को पूरा किया।

Related News