लॉकडाउन: गर्लफ्रेंड कियारा के साथ नहीं वल्कि इसके साथ साथ वक्त बिता रहे हैं सिद्धार्थ मल्होत्रा
अभी पूरा देश इस वक़्त लॉकडाउन में है, और अभी किसी को भी घर से निकलने की इजाजद नहीं है, बात करे बॉलीवुड एक्ट्रेस सिद्धार्थ मल्होत्रा की तो मुंबई के अपने घर में वक्त काट रहे हैं.,लेकिन आपको बता दे सिद्धार्थ घर में अकेले नहीं हैं बल्कि उन्हें अपनी एक खास दोस्त का साथ मिल रहा है।
लॉकडाउन में घर से निकलना हुआ मुश्किल, तो इन सितारो ने अपनी अपनी पत्नियों से कराई हेयर कटिंग
स्पॉटबॉय की रिपोर्ट की मानें तो सिद्धार्थ इस वक्त बांद्रा स्थित अपने घर में रिचा धर के साथ हैं, अब रिचा धर को लेकर आपके मन में सवाल उठना लाजमी है,तो बता दें रिचा सिद्धार्थ की दोस्त हैं,दोनों ने अपने सपनों को पूरा करने के लिए साथ में दिल्ली छोड़ा था। रिपोर्ट के मुताबिक दोनों ने मुंबई में एक साथ घर भी रेंट पर लिया था।
पहले सलमान की बहन और अब भाभी से चक्कर चला रहा है बॉलीवुड का ये एक्टर
रिचा को सिद्धार्थ की गर्लफ्रेंड कियारा आडवाणी और एक्स-गर्लफ्रेंड्स को भी बहुत अच्छे से जानती हैं.बात करें सिद्धार्थ और कियारा की तो चर्चा है कि दोनों के बीच अफेयर चल रहा है,अभी तक इस बात का कोई पुख्ता सबुत नहीं है। लेकिन जिस तरह से दोनों साथ घूमते है इससे यही लगता है कि दोनों एक दूसरे को पसंद करते है।