पत्नी की तरह अब अभिषेक भी कर रहे है फिल्मों में वापसी
इंटरनेट डेस्क| बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या रॉय बच्चन फिल्म 'फन्ने खान' से एक बार फिर फिल्मों में वापसी कर रही है वहीं अब उनके पति अभिषेक बच्चन भी फिल्मों वापसी करने जा रहे है। अभिषेक अनुराग कश्यप की फिल्म 'मनमर्जियां' से फिल्मों में वापसी कर रहे है।
पहले इसके कास्ट को लेकर काफी बदलाव हुए और लंबी चर्चा के बाद आखिरकार फिल्म में अभिषेक बच्चन, तापसी पन्नू और विकी कौशल को कास्ट किया गया। बता दें कि इस फिल्म के साथ अभिषेक बच्चन लगभग दो साल बाद बड़े पर्दे पर नजर आएंगे।
कुछ समय पहले अभिषेक ने फिल्म से अपना लुक भी सोशल मीडिया पर शेयर किया था जिसमें वह पगड़ी पहने नजर आ रहे थे। तापसी ने भी फिल्म से अपनी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थीं।
वहीं बता दें, पहले फिल्म की रिलीज डेट 7 सितंबर थी लेकिन अब मेकर्स ने इसकी नई रिलीज डेट बदलाव किया है और अब यह फिल्म 21 सितंबर को रिलीज होगी।