जानिये कैसी है बॉलीवुड सेलेब्रिटी बच्चों की उनकी सोतेली माँ से बॉन्डिंग बॉलीवुड में ऐसे कई स्टार्स हैं जिनकी बॉन्डिंग अपनी मां से तो खूब है ही, साथ ही सौतेली मां से भी उनके अच्छे संबंध हैं। इवेंट हो या कोई पार्टी ये सेलिब्रिटिज अपने रिश्ते को मजबूती के साथ पब्लिकली रखने में बिल्कुल नहीं हिचकते हैं। मदर्स डे पर हम आपको ऐसे ही सेलेब्स के बारे में बताने जा रहे हैं।

सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी सारा का संबंध करीना से काफी गहरा है। एक इंटरव्यू में सारा अली खान ने खुलासा किया था कि वो करीना की फिल्में देखकर बड़ी हुई हैं। दोनों में मां-बेटी से ज्यादा दोस्त की तरह प्यार है। सारा अली खान, करीना को आंटी नहीं बल्कि दोस्त की तरह नाम लेकर ही बुलाती हैं।

सलीम खान और सलमा खान के बेटे है सलमान खान।बावजूद इसके वो अपनी सौतेली मां हेलेन पर भी जान छिड़कते हैं|

फरहान जावेद अख्तर और हनी ईरानी के बेटे हैं लेकिन अपनी सौतेली मां शबाना आजमी के साथ रिश्ता मां-बेटे के रिश्ते से कम नहीं है।

पंकज कपूर और नीलिमा अजीम के बेटे शाहिद कपूर अपनी सौतेली मां सुप्रिया पाठक के बेहद करीब हैं। शाहिद और मीरा की शादी में सुप्रिया पाठक ने अहम भूमिका निभाई।

आमिर खान की पहली पत्नी रीना दत्ता से दो बच्चे जुनैद और इरा हैं। दोनों बच्चे आमिर की दूसरी पत्नी किरण राव के करीब हैं।

Related News