लता मंगेशकर ने जाह्नवी और बोनी कपूर के लिए कहीं ये बात
इंटरनेट डेस्क| सुरो की मल्लिका लता मंगेशकर ने श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी और उनकी पहली फिल्म 'धड़क' के बारे में कुछ बात कही है। उन्होंने पुराने दिनों को याद करते हुए कहा, 'बोनी और अनिल हमारे परिवार के बेहद करीब हैं। मैं अनिल और सुनीता की इंगेजमेंट में भी गई थी लेकिन शादी में शामिल नहीं हो पाई थी। मुझे खुशी है कि उनकी बेटी ने भी शादी कर ली है और वो बहुत अच्छा काम कर रही है।'
उन्होंने इंटरव्यू में आगे कहा, 'एक समय था जब एक्ट्रेस शादी के बाद अपने करियर को आगे नहीं बढ़ा पाती थीं। अच्छा हुआ वो दिन चले गए। मैं भी 12 साल की उम्र से गाना शुरू कर दिया था। शादी के बाद करियर को आगे बढ़ाना बहुत मुश्किल हो जाता।'
वहीं बोनी के बारे में कहा, वो भी हमारे अच्छे दोस्त हैं। श्रीदेवी जी के निधन के बाद उनकी बेटी जाह्नवी ने बॉलीवुड में फिल्म 'धड़क' से कदम रखा है। जाह्नवी बहुत प्यारी है । मुझे मौका मिला तो उसके लिए जरूर गाऊंगी।'
वहीं लता जी ने फिल्म 'फन्ने खां' को लेकर भी कुछ बातें कहीं है। उन्होंने कहा, 'फिल्म में अनिल मेरे और रफी साहब के फैन हैं। वो चाहते हैं कि उनकी बेटी भी मेरी तरह फिल्मों में गाए। मैं किस्मत वाली हूं कि इतने दशकों बाद भी लोग मुझे याद करते हैं। लेकिन मैं नई जेनरेशन से यही कहना चाहूंगी कि रफी, किशोर, लता, आशा और मुकेश बनने की कोशिश मत करो। अपनी पहचान खुद बनाओ।'