जानिए कब किया गया था सिनेमा के पर्दे पर पहला Kiss
एंटरटेनमेंट डेस्क। दोस्तों आज पूरी दुनिया में कई नामी फिल्म इंडस्ट्री है, जहां रोजाना कई फिल्में रिलीज होती है। दोस्तों आज दुनिया के लगभग सभी फिल्म इंडस्ट्री में किस सीन दर्शाना आम बात हो गई है। लेकिन दोस्तों हम आपको बता दें कि पहले गिनी चुनी फिल्मों में ही किस सीन दिया जाता था। दोस्तों आज हम आपको बताने जा रहे हैं, कि सिनेमा के पर्दे पर पहला kiss कब लिया गया था। दोस्तों जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि सिनेमा में पहला kiss साल 1927 में लिया गया था। दोस्तों बता दे कि सिनेमा जगत का पहला kiss हॉलीवुड फिल्म wings के लिए शूट किया गया था। इस फिल्म के बाद ही फिल्मों में kiss सीन शूट किए जाने लगे थे, जिस पर ही फिल्म की लोकप्रियता और सफलता टिकी हुई थी। दोस्तों आज बॉलीवुड फिल्मों में भी kiss सीन शूट किए जाते हैं।