मुकेश अंबानी एशिया के सबसे अमीर बिजनेसमैन है। वे और उनका परिवार 21 मंजिला ईमारत एंटीलिया में रहते हैं, जिसे दुनिया का दूसरा सबसे महंगा घर कहा जाता है। उनके इस घर में 600 नौकर काम करते हैं।

एंटीलिया में सभी तरह की सुख सुविधाएं मौजूद है। एंटीलिया में स्विमिंग पूल से लेकर स्नो रूम, स्पा, आइसक्रीम पार्लर, थिएटर, जिम आदि सभी कुछ है। एंटीलिया में हेलिपैड और 200 से अधिक गाड़ियां खड़ी करने जितनी पार्किंग है।

साल 2011 में महाराष्ट्र के सीएम पृथ्वीराज चह्वाण ने विधानसभा में बताया था कि मुकेश अंबानी के एंटीलिया में हर महीने 5.65 लाख लीटर पानी की सप्लाई दी जाती है। इस हिसाब से देखें तो एंटीलिया में रोजाना 18,230 लीटर पानी की खपत होती है। तब एंटीलिया में एक दिन में 405 लोगों के इस्तेमाल के बराबर पानी खर्च होता था।

ये पानी के आँकड़े जान कर आप हैरान जरूर हुए होंगे लेकिन बता दें कि पानी की खपत के ये आंकड़े 10 साल पहले के हैं। लेकिन इन्ही आंकड़ों से अब भी आप अंदाजा लगा सकते होंगे कि अब रोजाना एंटीलिया में कितना पानी इस्तेमाल होता होगा।

Related News