बॉलीवुड के स्टार अभिनेता रणबीर कपूर ने अपने अभिनय के दम पर फिल्मी दुनिया में विशेष पहचान बनाई है। संजय दत्त की बॉयोपिक संजू की अपार सफलता के बाद उनकी गिनती भी बॉलीवुड के बड़े स्टार अभिनेताओं में होने लगी हैं।

आज हम रणबीर कपूर की कुल संपत्ति की जानकारी देने जा रहे हैं। रणबीर कपूर की कुल संपत्ति लगभग 322 करोड़ रुपए हैं। उनकी कमाई का बड़ा हिस्सा ब्रांड एंडोर्समेंट और मूवीज से आता है। रणबीर प्रति ब्रांड एंडोर्समेंट के लिए 5 करोड़ की एक बड़ी राशि का शुल्क लेते हैं।



बात करे फिल्म करियर की तो काफी समय से रणबीर की फील्में बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं कर पाई। वहीं ‘संजू’ को रणबीर कपूर के करियर का टर्निंग प्वॉइंट माना जा रहा है। उन्होंने इस फिल्म में जान डालने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी। अपने लुक, डायलॉग डिलीवरी से लेकर हर छोटी-छोटी चीजों को ध्यान में रखते हुए उन्होंने खुद को इस किरदार के तैयार किया। बता दें कि इस फिल्म के लिए रणबीर ने संजय दत्त बनने के लिए 25 करोड़ रुपए की फीस ली।

Related News