सिनेमा के लिए दिवाली का खास महत्व होता है। छुट्टी के दिन का फिल्मों को फायदा भी मिलता है। मेकर्स पहले से ही इस दिन को अपनी फिल्म के लिए बुक कर लेते हैं। 24 अक्टूबर को दिवाली है। इस मौके पर कई फिल्मों की टक्कर होने वाली है। अजय देवगन और अक्षय कुमार की फिल्में एक ही दिन सिनेमाघरों में दस्तक देंगी। तो चलिए बताते हैं इस साल दिवाली पर कौन-कौन सी फिल्में रिलीज होंगी।

अजय देवगन और सिद्धार्थ मल्होत्रा स्टारर ‘थैंक गॉड‘ 25 अक्टूबर को थियेटर में आएगी। फिल्म में रकुल प्रीत सिंह भी हैं। अजय देवगन चंद्रगुप्त के लुक में हैं। इसे लेकर फिल्म विवादों में भी घिरी हुई है।

अक्षय कुमार की पौराणिक फिल्म ‘राम सेतु‘ भी 25 अक्टूबर को रिलीज होगी। अक्षय इसमें एक पुरात्तव विज्ञानी बने हैं। ‘थैंक गॉड‘ से यह फिल्म टकराएगी। बॉक्स ऑफिस पर इससे पहले भी अक्षय और अजय की फिल्में एक ही दिन पर रिलीज हुई हैं। इनमें ‘धड़कन‘ Vs ‘दीवाने‘, ‘ब्लू‘ Vs ‘ऑल द बेस्ट‘ और ‘एक्शन रीप्ले‘ Vs ‘गोलमाल 3‘ सहित अन्य फिल्में भी रही हैं।

Related News