बेहद ही आलिशान लाइफ जीते हैं Krushna Abhishek, कैलिफोर्निया में है घर तो इस आलिशान गाडी के है मालिक
कृष्णा अभिषेक आज करोड़ों लोगों को गुदगुदाते नजर आते हैं। वे कपिल शर्मा शो में भी कई किरदारों में नजर आ चुके हैं। सालों पहले जब कृष्णा अभिषेक ने अपना करियर शुरू किया था तो उन्हें सिर्फ 'गोविंदा का भांजा' कहकर पुकारा जाता था। कृष्णा अब डांसिंग, एक्टिंग, कॉमेडी या फिर एंकरिंग; के क्षेत्रों में कमाल कर रहे हैं।
वे अभिषेक बच्चन के साथ बोल बच्चन में भी काम कर चुके हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि कृष्णा एक कमाल की लाइफस्टाइल मेनटेन करते हैं?आज हम आपको उनकी लाइफस्टाइल के बारे में ही बताने जा रहे है।
अलीशान गाड़ी के मालिक
कुछ महीने पहले कृष्णा अभिषेक और कैशमीरा शाह दोनों ने एक आलीशान गाड़ी की टेस्ट ड्राइव ली। ये गाड़ी उन्होंने खरीदी या नहीं ये तो नहीं सामने आया लेकिन कृष्णा के पास ऑडी 3 है। उनके पास कैलिफोर्निया में एक खूबसूरत घर भी है जहां से दोनों की तस्वीरें कई बार सामने आई हैं।
साल 2017 में कृष्णा की बहन आरती सिंह ने इस घर के बाहर तस्वीरें खिंचवा कर शेयर की थीं। फोटोज को पोस्ट करते हुए उन्होंने कहा था कि ये घर उनकी भाभी कश्मीरा और भाई कृष्णा का है।