कभी धर्मेश वडा पाँव बेच कर चलाते थे रोज़ी-रोटी, अब कोरियोग्राफर बन कर करोड़ों रुपयों के बन चुके हैं मालिक
कोरियोग्राफर के रूप में अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले धर्मेश को उनकी मेहनत ने आज एक अलग मुकाम पर पहुंचा दिया है। बड़ौदा की तंग गलियों से निकलकर मुंबई के बेस्ट युवक कोरियोग्राफर तक के सफर में धर्मेश की मेहनत और सब्र का काफी महत्वपूर्ण रोल है। स्टार प्लस के रियलिटी शो डांस प्लस के प्रमोशन के लिए लखनऊ आए धर्मेश ने अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में बात की है।
धर्मेश बड़ौदा के रहने वाले हैं। वहां पर उनके पिता का एक छोटा सा टी स्टोर था। धर्मेश एक वडा पाव का ठेला लगाते थे उनका डांस के प्रति एक अलग ही जुनून था उन्होंने कहा कि, “जहां मेरे पापा की एक छोटी सी चाय की दुकान थी वही मैं भी एक जगह पर भी पियोन काम करता था। लेकिन इन सबके बावजूद भी मेरा जो डांस के प्रति पागलपन था मैंने उसको कभी नहीं छोड़ा और मैं डांस सीखता रहा और मैंने डांस को फैशन बनाया था मुझे कभी भी रिजल्ट की चिंता नहीं रहती थी। लेकिन जब पहली बार मैंने एक रियलिटी शो जीता तो मेरे अंदर एक अलग सा जुनून भर गया। मैंने अपनी जिंदगी के 18 साल सिर्फ और सिर्फ डांस को ही दिए हैं। ”
धर्मेश ‘बूगी वूगी’ डांस कंपटीशन जीतकर सुर्खियों का हिस्सा बने थे। यह डांस कंपटीशन जीतने के बाद धर्मेश ने ‘डांस इंडिया डांस’ में बतौर कंटेस्टेंट हिस्सा लिया।
धर्मेश ने आगे कहा कि अगर उन्हें जिंदगी में एक बार भी किसी दिग्गज और बड़े अभिनेता कोरियोग्राफ करने की बात आए तो वह सलमान खान कोरियोग्राफ कर चाहेंगे। धर्मेश ने यह भी जानकारी दी कि जल्द ही आ रही फिल्म ‘बैंजो’ में अहम भूमिका निभाते दिखाई देंगे। इसके अलावा धर्मेश लखनऊ के ऊपर बनने वाली फिल्म ‘नवाबजादे’ में भी अहम किरदार निभाते हुए नजर आए थे।