लाल किले की प्राचीर पर झंडा फहराने के मामले में चर्चा में आए दीप सिद्धू कांग्रेस नेता समेत कई लोगों के निशाने पर हैं। सोशल मीडिया पर भी उन्हें लेकर कई दावे किए जा रहे हैं।

सिद्धू से संयुक्त किसान मोर्चा ने किनारा किया है। वहीं दीप खुद को बालीवुड एक्टर और बीजेपी सांसद सनी देओल का कज़िन बताते हैं। 2019 के लोक सभा चुनाव में सनी देओल के पूरे प्रचार में वह उनके साथ होते थे। हाल में PM और सनी देओल के साथ फ़ोटो भी वाइरल हुआ था। अब इस बात को लेकर भी लोग बीजेपी पर निशाना साध रहे हैं।

आज हम आपको सनी देओल की कुल संपत्ति के बारे में बताने जा रहे हैं।

भाजपा उम्मीदवार सनी देओल का पूरा नाम अजय सिंह धर्मेंद्र देओल है। सनी की उम्र 59 साल है और वह मुंबई की जुहू स्कीम, विले पार्ले (वेस्ट) अंधेरी में रहते हैं। सनी दिओल नेबर्मिंघम (यूके) से अभिनय एवं थिएटर में डिप्लोमा किया है।

इनकी पत्नी का नाम लिंडा देओल है। नामांकन के दौरान शपथ पत्र में सनी देओल ने बताया कि उनके पास कुल 133 करोड़ 27 लाख 06 हजार 997 रुपये की कुल संपत्ति है।

Related News