करोड़ों की मालकिन हैं Bigg Boss कंटेस्टेंट Rakhi Sawant, इस तरह करती है करोड़ों की कमाई
बिग बॉस के घर में राखी सावंत के कारण दर्शकों को एंटरटेनमेंट का एक्स्ट्रा डोज देखने को मिल रहा है। राखी सावंत के दोस्त रहे अभिनव और रुबीना की इन दिनों राखी से तू तू मैं मैं हो रही है।
बिग बॉस के गुरुवार के एपिसोड में अभिनव और राखी के बीच तनातनी रही। राखी सावंत ने अभिनव को साफ तौर पर ठर्की कह डाला जिसके बाद वह गुस्से में दिखे। राखी सावंत के कमेंट के बाद रुबीना भावुक होती नजर आईं और उन्होंने राखी पर पानी तक फेंक दिया।
आज हम आपको राखी सावंत की कुल संपत्ति के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके बारे में आपको जानकारी नहीं होगी।
फिल्म 'अग्निचक्र' से अपने करियर की शुरुआत करने वाली राखी ने बॉलीवुड में कई हिट आइटम सॉग्स दिए है। राखी सावंत रियलिटी शो की दुनिया में 'राखी का स्वयंवर' नाम का रियलिटी शो भी लॉन्च कर चुकी हैं।
राखी की प्रॉपर्टी की बात करें तो उनके पास मुंबई में दो फ्लैट और एक बंगला है जिसकी करीब कीमत 11 करोड़ रुपए है। इतना ही नहीं इंटरनेट पर मौजूद आंकड़ों की मानें तो राखी करीब 30 करोड़ की संपत्ति का मालकिन हैं। राखी के पास 21.6 लाख रुपए की फोर्ड एंडेवर कार भी है। राखी की कमाई ज्यादातर स्टेज परफॉर्मेंस से आती है।