बॉलीवुड में कई समय से हॉरर कॉमेडी फिल्मों का दबदबा रहा है। हमेशा से ही हॉरर कॉमेडी फिल्मों ने बॉक्स पर भी अच्छा कलेक्शन किया है। पिछले साल एक्टर राजकुमार राव की फिल्म 'स्त्री' ने दर्शकों को डराने के साथ बहुत हंसाया। कम बजट की इस फिल्म ने बॉलीवुड की बड़ी फिल्मों को भी पीछे छोड़ दिया। इस फ़िल्म में राजकुमार के साथ श्रद्धा भी थी। फिल्म में एक चुड़ैल लोगों के घरों का दरवाजा खटखटाती थी और बड़ी प्यारी सी आवाज में घर के मर्द को आवाज देती थी। खासकर मर्द की मां या पत्नी की आवाज में वो उन्हें पुकारती है। अपने जानने वाले की आवाज सुनकर अगर मर्द बाहर जानें पर चुड़ैल उसे अपने साथ लें जाती और उसे मार देती थी।

इस बीच चुड़ैल से बचने के लिए कई तरह के हड़कंडे अपनाते थे।फिल्म में इसी हॉरर के साथ कॉमेडी भी है।
साल 2007 में अक्षय कुमार की सुपरहिट फिल्म 'भूल भुलैया' भी इसी तरह के हॉरर के साथ कॉमेडी फिल्म थी जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया।
इसके बाद साल 2013 में फिल्म ग्रेट ग्रैंड मस्ती एक अडल्ट , कॉमेडी होने के साथ हॉरर फिल्म थी। इस फिल्म में विवेक ओबेरॉय अपने दोस्तों के साथ

एक गांव में छुट्टियां बिताने जाते है जहां उन्हें उर्वशी रौतेला जो कि एक चुड़ैल की भूमिका में नज़र आती है। इस फिल्म दर्शकों के द्वारा काफी पसंद किया गया था। अमिताभ बच्चन की फिल्म 'भूतनाथ' ने हॉरर के मायने ही बदल दिए। इस फिल्म में 'भूत' को हल्के फुल्के अंदाज़ में दिखाया और ये भूत एक बच्चे का दोस्त है। अमिताभ ने इस फिल्म में एक असंवेदनशील बेटे के पिता का किरदार निभाया , जो मरने के बाद भूत बन चुका है और एक बच्चे का दोस्त बन जाता है। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर काफी धमाल मचाया।


'गोलामाल' फिल्म की सीक्वल 'गोलमाल अगेन' भी इसी तरह की हॉरर और कॉमेडी फिल्म थी। फिल्म की शुरूआत तबू के कैरेक्टर से होती है जो कहानी की सुत्रधार है। वो आत्माओं से बातचीत कर सकती है। कहानी इसी तरह होते हुए एक अनाथालय की कहानी में आकर ठहरती है। इस फिल्म को भी दर्शकों ने बेहद पसंद किया।


2013 में आयी 'गो गोवा गॉन' फिल्म भारतीय जोम्बी कॉमेडी थी। इस फिल्म में तीन दोस्तों कुणाल खेमू, वीर दास, आनंद तिवारी की कहानी थी। जो काम के बोझ तले काफी परेशान रहते है। तीनों को लगता है कि नशा करना और मौजमस्ती करना ही आज का फैशन और तरक्की है।तीनों ड्रग्स लेते हैं। लेकिन जब नशा उतरता है तो देखते है कि उनके आस - पास के लोग जोम्बिज में अवतरित हो गए है। कहानी इस तरह होते हुए हॉरर और कॉमेडी का मिक्सचर है।

Related News