Birthday Special: Amitabh Bachchan की कुल संपत्ति उड़ा देगी आपके होश, कमाते हैं करोड़ों रुपए महीना, जानें Net Worth
बॉलीवुड के ‘महानायक’ अमिताभ बच्चन आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं और वे 79 साल के हो गए हैं। ह11 अक्टूबर 1942 को इलाहाबाद (प्रयागराज) में जन्मे अमिताभ बच्चन की शुरुआत फिल्मों में वॉयस नैरेटर के तौर पर फिल्म ‘भुवन शोम’ से हुई थी लेकिन अभिनेता के तौर पर वे पहली बार फिल्म ‘सात हिंदुस्तानी’ में नजर आए।
अपने लंबे करियर में बिग बी ने अच्छा और बुरा दोनों वक़्त देखा है। आज वे बेहद ही लग्जुरियस लाइफस्टाइल जीते हैं। इतनी अधिक उम्र में भी वे कई फिल्मों में नजर आते हैं और शो कौन बनेगा करोड़पति भी होस्ट कर रहे हैं। caknowledge.com की रिपोर्ट के अनुसार अमिताभ बच्चन के पास 2950 करोड़ रुपए की कुल संपत्ति है। साल 2021 तक बिग बी का नेट वर्थ 400 मिलियन डॉलर बताया गया है।
अमिताभ बच्चन एक महीने में 5 करोड़ से ज्यादा की कमाई करते हैं और एक साल में ही 60 करोड़ से ज्यादा कमा लेते हैं। एक फिल्म के लिए बिग बी 6 करोड़ रुपए फीस लेते हैं और ब्रांड इंडोर्समेंट के लिए वो 5 करोड़ रुपए चार्ज करते हैं।
अमिताभ बच्चन के पास कई प्रॉपर्टीज है। उनके पास मुंबई में 5 आलीशान बंगले हैं जिसमें Jalsa, Janak, Prateeksha, Vatsa आदि शामिल है। उनका एक घर उत्तर प्रदेश में भी है जिसे अब एजुकेशनल ट्रस्ट में बदल दिया गया है.
बता दें कि बिग बी के पास महंगी कारों का भी कलेक्शन है। रिपोर्ट्स के अनुसार उनके पास लगभग 11 लग्जरी कारें है, जिसमें Lexus, Rolls Royce, BMW, Mercedes जैसे नाम शामिल हैं।