किम शर्मा पर लगा मारपीट करने का आरोप, FIR दर्ज
इंटरनेट डेस्क |बॉलीवुड एक्ट्रेस किम शर्मा का नाम तो अपने सुना ही होगा। फिल्म 'मोहब्बतें' की किम शर्मा पर मेड के साथ मारपीट का आरोप करने आरोप लगा है। बताया जा रहा है कि किम के घर में काम करने वाली उस मेड की गलती यह थी कि वह कपड़ों को धोते समय उनमें से सफेद कपड़ों को अलग करना भूल गई थी। यह घटना मई महीने की बताई गई है। मेड ने किम शर्मा पर मारपीट करने का आरोप लगाया है।आपको बता दें, मेड का नाम एस्थर खेस है। एस्थर ने अपनी FIR में बताया है कि वो किम के घर पर दो महीने से काम कर रही थी। वो सफेद और रंगीन कपड़ों को अलग-अलग धुलना भूल गई। 'जब कपड़े धुल गए तब मैंने ध्यान दिया कि एक काले ब्लाउज का रंग सफेद टी शर्ट में लग गया है। मुझे अपनी गलती का एहसास हुआ और मैंने किम को इस बारे में बताया। ये सुनकर किम को बहुत गुस्सा और वो मेरे ऊपर चिल्लाने लगीं।'एस्थर ने बताया, 'उन्होंने मुझे घर के बाहर धक्का मार कर निकाल दिया और कभी न लौटने की धमकी दी। उन्होंने मेरे लिए कुछ भद्दे शब्दों का भी इस्तेमाल किया।' यहीं नहीं किम से जब मैंने सैलरी मांगी तो उन्होंने खाली हाथ लौटा दिया गया। इसके बाद एस्थर ने 27 जून को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।