इंटरनेट डेस्क। भोजपुरी फिल्मों के इन दिनों यूट्यूब पर धूम मचा रहे है। सुपरस्टार खेसारी लाल यादव की नई फिल्म 'दबंग सरकार' का हाल ही में एक गाना रिलीज हुआ है जिसे काफी पसंद किया जा रहा है। गाने एक बोल है 'नवरतन तेल लगवला'। गाने में खेसारी लाल यादव के साथ भोजपुरी एक्ट्रेस काजल राघवानी भी हैं। यह गाना यूट्यूब पर पूरी तरह छा गया है।वहीं इससे पहले फिल्म ‘डमरू’ के गाने ‘तर तर पसेना’ ने यूट्यूब पर धूम मचाई थी। जिसे देखकर आप इस भोजपुरी सुपरस्टार के फैन हो जाएंगे। गाने के बोल काफी शानदार हैं, जिसे सुनते ही आपके कदम अपने-आप थिरकने पर मजबूर हो जायेंगे।अब ‘नवरतन तेल लगवला’ गाने की बात करते है। इस गाने को महज 4 दिनों के भीतर ही 40 लाख से ज्यादा लोगों ने इसे यूट्यूब पर देख लिया है। ‘नवरतन तेल लगवला’ गाने में एक्टर खेसारी लाल यादव के साथ भोजपुरी सिनेमा की जानी मानी एक्ट्रेस काजल राघवानी भी हैं। गाने में दोनों की जोड़ी को फैन्स खूब पसंद कर रहे हैं। यही वजह है कि 22 जून को रिलीज होने के कुछ ही घंटों में इसे ढेर सारे लाइक्स और कमेंट्स मिल रहे हैं। इस गाने को खेसारी लाल यादव और नीतू सिंह ने अपनी आवाज दी है।गाने के बोल श्याम देहाती ने दिए हैं, वहीं संगीत निर्देशन धनंजय मिश्रा का है। इस फिल्म का निर्देशन योगेश राज मिश्रा ने किया है। फिल्म के निर्माता दीपक कुमार और राहुल वोहरा हैं। वहीं सह निर्माता दिनेश तिवारी हैं।

Related News