भारत के सबसे पसंदीदा शो में से एक कौन बनेगा करोड़पति में एक बार फिर एक व्यक्ति 7 करोड़ के सवाल पर पहुंचा है जहां पर आपको बता दें कि वह उनका जवाब नहीं दे सके हैं। पर इस शो में साहिल नाम के एक व्यक्ति ने सभी सवालों के सही जवाब दिए लेकिन 7 करोड़ के सवाल का जवाब सही नहीं दे सके।

केबीसी का यह तेरवा सीजन इस समय चल रहा है और इस सीजन में मध्यप्रदेश के एक 19 वर्षीय साहिल अहिरवार इस बार फाइनल सवाल तक पहुंचते हुए दिखाई दिए जहां पर वह 7 करोड़ के सवाल का जवाब नहीं दे सके।

तो आज हम आपको बताते हैं कि आखिर वह सवाल किया था जिसका जवाब साहिल नहीं दे पाए और 7 करोड़ की इतनी बड़ी धनराशि जीतने से चूक गए। हालांकि कई लोगों ने यह शो देखा होगा तो उन्हें सवाल पता होगा लेकिन आपको बता दें कि इस सवाल को लेकर कहीं लोगों के मन में उत्सुकता है।

केबीसी-13 में ₹7 करोड़ के लिए मध्य प्रदेश के 19-वर्षीय साहिल अहिरवार से पूछा गया, "किस एकमात्र पक्षी का पाचन तंत्र गोजातीय जानवर की तरह वनस्पति को किण्वित करने वाला होता है...जिससे कि इनके आहार में सिर्फ पत्ते-कलियां शामिल होती हैं?" हालांकि, साहिल को इसका जवाब नहीं पता था और उन्होंने ₹1 करोड़ की राशि के साथ गेम छोड़ दिया।

अगर आपको इस सवाल का जवाब पता है तो कमेंट बॉक्स आपके लिए खुला है आप अपनी राय अपने कमेंट बॉक्स में बताएं और इस सवाल का क्या जवाब है वह आप जरूर कमेंट बॉक्स में लिखें और देखें कि क्या आप 7 करोड़ के बी सी में साहिल की जगह होते तो जीत पाते।

Related News