KBC के रजिस्ट्रेशन हुए शुरू, अमिताभ बच्चन ने रजिस्टर करने के लिए पूछा यह पहला सवाल
भारतीय टेलीविजन में लंबे अरसे से चला आ रहा कौन बनेगा करोड़पति आज भी लोगों के मन में एक विशेष जगह बनाया हुए हैं। अब इस शो का एक नया सीजन जल्द ही शुरू होने वाला है और इसके लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को शुरू कर लिया गया है।
रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के लिए मेकर्स के द्वारा एक वीडियो जारी किया गया है जिसमें खुद अमिताभ बच्चन रजिस्ट्रेशन प्रोसेस को शुरू करने के लिए पहला सवाल पूछते हुए नजर आ रहे हैं। आपको बता दें कि पिछले लंबे समय से अमिताभ बच्चन द्वारा ही इस शो को होस्ट किया जा रहा है और उन्हीं के चलते इस शो की लोकप्रियता काफी बढ़ी हुई है।
रजिस्ट्रेशन के लिए जारी किए गए वीडियो की शुरुआत कौन बनेगा करोड़पति के म्यूजिक के साथ होता है और इसके बाद लोगों को एक सवाल दिया जाता है। ये सवाल है- 'किनकी जयंती के सम्मान में 23 जनवरी को भारत सरकार ने पराक्रम दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया है?' शो के नियम के अनुसार इसके चार ऑप्शन होते हैं A. शहीद भगत सिंह B. नेताजी सुभाष चंद्र बोस C. चंद्रशेखर आजाद D. मंगल पांडे।
तो अगर आप भी कौन बनेगा करोड़पति के फैन है तो बहुत जल्द ही यह शो आपको अपने टेलीविजन सेट पर दिखाई देने लगेगा। इसके अलावा अगर आप भी इस रजिस्ट्रेशन प्रोसेस में भाग लेना चाहते हैं और आप इस सवाल का जवाब जानते हैं तो आप केबीसी और सोनी टीवी की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन की पूरी जानकारी ले सकते हैं और इस खेल में भाग लेने का मौका पा सकते हैं।
हालांकि जिस तरह से इस समय कोविड-19 का दौर चल रहा है उसे लेकर इस शो की शूटिंग को लेकर भी अभी कई सवाल सामने खड़े हो चुके हैं हालांकि आपको बता दें कि पिछले साल कोविड-19 के दौरान ही इस शो की शूटिंग की गई थी और उस दौरान सभी नियमों का पूर्ण रुप से ध्यान रखा गया था।