इंटरनेट डेस्क| कैटरीना कैफ बॉलीवुड की एक ऐसी एक्ट्रर्स है जो बॉलीवुड में स्टाइ​लिश होने के साथ साथ क्यूट भी है। कैटरीना की सात बहनें है और कैटरीना सारी बहनों में सबसे बडी है। कुछ समय पहले उनकी छोटी बहन को भी बॉलीवुड में लांच करने की खबरें आ रही थी । कैटरीना अपने बचपन में काफी क्यूट और प्रीटी ​लगती थी आज हम आपके लिए कैटरीना के बचपन की कुछ तस्वीरे लाए है जिन्हे शायद ही आपने कभी देखा होगा।

इस तस्वीर में कैटरीना काफी इनोसेंस और क्यूट लग रही है।

इस तस्वीर में कैटरीना की स्माइल देखिए, इस तस्वीर को देख कर लग रहा है कि कैटरीना इस टाइम काफी शरारती होगी।

कैटरीना की ये बचपन की तस्वीर, इस तस्वीर को देख कर लग रहा है कि कैटरीना की स्माइल अभी भी ऐसी ही है।

कैटरीना की यह फैमिली फोटो है जिसमें वह अपने फैमिली और दोस्तो के साथ नजर आ रही है।

कैटरीना की यह तस्वीर ​काफी क्यूट है, ​कैट ने अपनी प्रीटी स्माइल से सबका दिल जीत लिया।

कैटरीना की इस तस्वीर में उनकी ​बहनें उनके साथ नजर आ रही है। जिसमें सब ए​क​ बिच पर दिखाई दे रहे है तस्वीर में कैटरीना के एक पॉज देते हुए दिख रही है।

Related News