इंटरनेट डेस्क। बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना कैफ अपनी लव लाइफ को लेकर अक्सर चर्चाओं में रहती हैं। हाल ही में कटरीना कैफ दीपिका और रणवीर के रिसेप्शन में सलमान खान के साथ नजर आई थी। लेकिन किसी समय रणबीर कपूर के साथ रिलेशनशिप में रही कटरीना ने अपने रिश्तों को लेकर बड़ा खुलासा किया है।

एक इंटरव्यू के दौरान कटरीना कैफ ने कहा कि, उनका ब्रेकअप एक आशीर्वाद था। आपकी जानकारी के लिए बता दें इन दिनों कटरीना कैफ ने वोग प्रत्रिका के कवर पेज के लिए एक फोटोशूट किया हैं। इस दौरान उन्होंने अपने और रणबीर के रिश्तों के बारे में खुलकर बातें की।

उन्होंने कहा, वह रिश्ता "अस्तित्वहीन" था। उस दौरान मैं ऐसा महसूस कर रही थीं, जैसे खूद को नहीं जानती हैं। मैंने एक ऐसे रिश्ते को चुन लिया था जो बहुत ही धुंधला था। हालांकि मैं अब उस रिश्ते से बाहर निकल गई हूँ। जिसे मैं आश्रीवाद के रूप में देखती हूँ।

कटरीना ने कहा मैं अब अपने पैटर्न, विचार और चीजों को पहचाने लगी हूं और अब मैं अपनी जिंदगी को अलग तरीके से देखती हूं। उन्होंने आगे कहा कि, रिश्ते में अकेलापन झेलना एक सबसे बेकार भावना है, जो समय मैंने बिताया उसके लिए मैं अब सोचती हूं।

Related News