आपको तो पता ही होगा कि बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ और सलमान खान एक बार फिर से फिल्म भारत में साथ नज़र आ रहे है। अली अब्बास की फिल्म 'भारत' में पहले प्रियंका चोपड़ा नज़र आने वाली थी लेकिन अपनी शादी की तैयारी की वजह से उन्होंने इस फिल्म में काम करने से मना कर दिया था। इस दौरान कैटरीना ने अंतिम समय में सलमान खान अभिनीत फिल्म 'भारत' का हिस्सा बनना स्वीकार किया है।


अंतिम समय में कैटरीना कैफ ने कितने बेहतरीन तरीके से 'भारत' को बचा लिया। लेकिन इस बात पर कैटरीना ने कहा, मैं इस बात को कभी भी इस तरीके से नहीं देखती हूं। अली अब्बास जफर मेरे बहुत प्यारे दोस्त हैं. हमने एक दूसरे के साथ इससे पहले 'मेरे ब्रदर की दुल्हन' व 'टाइगर जिंदा है' में काम किया है और दोनों फिल्में बेहद सफल रही हैं।

उन्होंने कहा कि दूसरी सबसे बड़ी बात कि मई फिल्म को स्क्रिप्ट के आधार पर चुना करती हु। उन्होंने कहा, "मैंने खुद के लिए जो भूमिकाएं चुनी हैं, वे पूरी तरह स्क्रिप्ट और फिल्म में मेरे किरदार पर आधारित हैं."

Related News