अगर फैशन की बात करे तो आए फैशन में नए नए ट्रेंड देखने क मिलते है, और फैशन ट्रेंड के मामले बॉलीवुड की एक्ट्रेस काम नहीं है। जी हां हम आज बात करेंगे हर बार की तरह इस बार भी लैक्मे फैशन वीक में कई डिजाइनर्स अपनी बेहतरीन कलेक्शन पेश करेंगे। 5 दिन तक मुंबई में चलने इस इवेंट में मशहूर डिजाइनर मनीष मल्होत्रा की तरफ से एक्ट्रेस कैटरीना कैफ शोस्टॉपर बनकर रैंप पर उतरीं, इस दौरान कैटरीना कैफ ने अपने दिलकश अंदाज से सभी का दिल जीत लिया।

कैटरीना ने मनीष मल्होत्रा की कलेक्शन 'Maahrumysha' के लिए रैंपवॉक किया। उन्होंने ब्लैक इम्ब्रॉयडर्ड लहंगा पहना जिसपर गोल्डन वर्क किया हुआ था। लहंगे के साथ उन्होंने प्लेन ब्लैक डीप वी-नेक मॉडर्न स्टाइल ब्लाउज पहना जिसके साथ दुपट्टा अटेच था।

कैटरीना कैफ का ये लुक फुल ग्रेस दे रहा था। अगर आप भी रिसेप्शन पर कुछ यूनिक ट्राई करना चाहती हैं तो केट के इस लहंगे से आइडिया ले सकती हैं क्योंकि मॉडर्न ब्राइडस के लिए उनका लहंगा बिल्कुल परफेक्ट ऑप्शन है।

Related News