करीना-सैफ संग समर वकेशन को फूल इंजॉय कर रहे है बेटे तैमूर, ये खूबसूरत तस्वीरे आई सामने
एंटरटेनमेेंट डेस्क: सैफ अली खान और करीना कपूर इन दिनों अपनी बिजी लाइफ से निकलकर एक साथ खूब समय बिता रहे है ऐसे में कुछ दिनों पहले अपने बेटे तैमूर के साथ कुछ पल साथ बिताने के लिए लंदन के लिए रवाना हुए हैं। आपकों बतादें की सैफ अपनी फि ल्म जवानी दीवानी की शूटिंग भी यहां शुरू कर चुके है। तो वहीं करीना भी पिछले कुछ समय से काफ ी बिज़ी चल रही थीं। हाल ही में उन्होंने गुड न्यूज़ की शूटिंग खत्म की है। ऐसे में इतने लम्बे शेड्यूल के बाद इस खूबसूरत कप्लस को ब्रेक लेना भी बनता था। इसलिए एक साथ सैफ और करीना लंदन में खूब मस्ती करते नजर आए आपकों बतादें की इनकी कई ख्ूाबसूरत तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है
आपकों बतादें की करीना कपूर और सैफ अली खान इन दिनों बेटे तैमूर अली खान के साथ वकेशन को फूल इंजॉय कर रहे है सैफ और करीना की ही नहीं बल्कि सोशल मीडिया पर उनके क्यूट बेट तैमूर की भी तस्वीर खूब वायरल हो रही है वैसे आपकों बतादें की कुछ दिनों पहले भी बॉलीवुड के नवाब वकेशन के लिए विदेश दौरे पर गए थे जहां भी उन्होंने करीना और बेटे तैमूर के साथ खूब मस्ती की थी ऐसे में एक बार फिर से इनकी खूबसूरत तस्वीरें वायरल हुई है जिसे देखकर लगता है की ये कपल्स अपने हॉलीडे ट्रिप को भरपूर एन्जॉय कर रहे है
जैसा की तस्वीरों में करीना और सैफ का स्टाइलशि लुक भी नजर आ रहा है, जहां करीना ने बेहद क्यूट हॉट फ्लोरल मिनी डे्रस पहन रखी है तो वहीं ग्रीन टीशर्ट और शॉट्र्स में बेटे तैमूर बेहद खूबसूरत नजर आ रहे है वहीं सैफ अली खान ब्लू जींस टीशर्ट में कूल अंदाज में नजर आए आपकों बतादें की सैफ अली खान जल्द ही सैक्रेड गेम के नए सीजन को लेकर आ रहे हैं पहले सीजन को फैंस ने बेहद पसंद किया था