भरी महफ़िल में करीना ने उड़ाया Ranveer Singh का मज़ाक, कहा मेरा बेटा भी तुमसे जयदा स्टाइलिश
करीना कपूर खान के घमंड के किस्से किसी से छुपे नहीं हैं। सब जानते हैं की वो काफी घमंडी हैं। हाल ही में कुछ ऐसा हुआ जब करीना कपूर ने बीच महफ़िल में रणवीर सिंह में बेइज़्ज़त कर डाला।
एक बार करीना कपूर को मनीष मल्होत्रा ने अपने हाथों 'मोस्ट स्टाइलिश फीमेल (जूरी च्वॉइसेस) अवॉर्ड' से सम्मानित किया था तब करीना कपूर ने अवॉर्ड मिलने पर सबका धन्यवाद किया और कहा, 'मनीष से बेहतर और कौन हो सकता है मुझे मोस्ट स्टाइलिश का खिताब देने वाला। लेकिन मैं यह अवॉर्ड खुद के आधार पर स्वीकार नहीं करूंगी। मुझे लगता है कि मेरे मुताबिक मोस्ट स्टाइलिश मैन मेरा बेटा है। तो मैं यह अवॉर्ड अपने बेटे की खातिर स्वीकार कर रही हूं और हां वो आपके सभी लुक्स के बावजूद आपसे ज्यादा स्टाइलिश है रणवीर। माफ करना मुझे।' हालांकि, करीना कपूर की बात रणवीर सिंह मजाक-मजाक में टाल दी थी।
ऐसा पहली बार नहीं हैं इस से पहले भी 'कॉफी विद करण' के दूसरे सीजन में करीना कपूर से पूछा गया कि क्या वह जॉन अब्राहम के साथ काम करना चाहती हैं। इसके जवाब में करीना बोली, 'मैं जॉन अब्राहम के साथ काम करना नहीं चाहती हूं, क्योंकि वह एक्सप्रेशनलेस हैं।' हालांकि, जॉन ने करीना की बातों पर कोई रिएक्ट नहीं किया लेकिन गर्लफ्रेंड बिपाशा ने करीना को मुंह तोड़ जवाब देते हुए कहा था कि वह बहुत सारे एक्सप्रेशंस वाली इंसान हैं।'