बिग बॉस को शुरू हुए काफी दिन हो गए है और सारे कंटेस्टेंट घर में बंद है। इस दौरान वो न तो किसी रिश्तेदार से बात कर सकते है और ना ही उनसे मिल सकते है। ऐसे में शो में शामिल हुई टीवी की बहू दीपिका कक्कड़ अपने पति को मिस कर रही है।

पिछले दो हफ्तों से बिग बॉस हाउस के अंदर टीवी अभिनेत्री दीपिका कक्कड़ बंद है। टेलीविजन की ये पॉपुलर टीवी स्टार दीपिका कक्कड़ की शादी को अभी महज 6 महीने ही हुए है और उन्होंने अपने पति के बिना ही 'बिग बॉस' में एंट्री ली है।

घर में शामिल होने के कुछ दिनों बाद ही वो अपने पति शोएब इब्राहिम को याद कर रही है। अगर आप सोच रहे हैं कि वो उन्हें याद करके रो रही है, तो आप गलत हैं। जी हां, वो अपने पति को याद कर रही है लेकिन वो नहीं रही बल्कि अपने पति को याद करते हुए वो घर में पति की यल्लो कलर की हुडी में नजर आई।

बता दे कि इससे पहले यह हुडी शोएब इब्राहिम पहन चुके है जिसके बाद ये बोला जा रहा है कि दीपिका ने पति की याद में वो हुडी पहनी है। दीपिका इस हुडी में बहुत ही प्यारी लग रही है और इसमें कोई शक नहीं है कि वो अपनी शोएब इब्राहिम से बहुत प्यार करती है और उन्हें शो में होने के बाद भी मिस कर रही है।

Related News