करीना कपूर ने पहनी सिंपल सी दिखने वाली ये स्वेटर, लेकिन कीमत की हर तरफ हो रही चर्चा
बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान अपनी एक्टिंग के साथ ही फैशन सेंस के लिए भी खूब सुर्खियों में रहती हैं, एक्ट्रेस इन दिनों अपना प्रेग्नेंसी पीरियड एंजॉय कर रही हैं, जल्द ही वह अपने दूसरे बच्चे को जन्म देने वाली हैं। इस बीच उनके मेटर्निटी वियर्स चर्चा में बने हुए हैं, फैंस के बीच उनका ड्रेसिंग खूब पसंद किया जा रहा है।
इस दौरान करीना का यह लुक खूब चर्चा में रहा, तैमूर के साथ पॉटरी में व्यस्त करीना ने बेहद सिंपल ब्लैक एंड रेड स्वेटर पहन रखी थी। करीना का यह स्वैटर उनके फैंस के बीच खूब पसंद किया गया, कई यूजर तो उनकी स्वैटर की ही तारीफ करने में जुट गए।
कई लोगों को यह जानने की इच्छा भी हुई कि करीना ने जो स्वैटर पहन रखी थी उसकी कीमत क्या होगा। तो अच्छी बात ये है कि इस स्वैटर को आप भी अपना बना सकती हैं, इस स्वैटर की कीमत 2 हजार रुपए के आस-पास है।