600 रूपये की साड़ी पहनकर एयरपोर्ट पहुंची कंगना रनौत, सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीरें
बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्मों के चलते खूब सुर्खियों में हैं। हाल ही में कंगना को मुंबई एयपोर्ट पर स्पॉट किया गया था। इस दौरान कंगना देसी लुक में नजर आई थी उन्होंने पेस्टल कलर की कॉटन साड़ी पहनी हुई थी। वैसे मौका कोई भी हो कंगना अकसर देशी लुक में नज़र आती है।
क्वीन का ये साड़ी अवतार सोशल मीडिया पर खूब छाया हुआ है। कंगना की इस साड़ी की खूब चर्चा हो रही है। दरअसल, उन्होंने जो साड़ी पहनी थी वो महज 600 रुपए की थी। जी हां सिर्फ 600 रूपये की ये साड़ी है उनकी बहन गोली ने खुद इस बात की जानकारी ट्विटर हैंडल पर दी है।
कंगना ने भले ही साड़ी 600 रुपये की पहनी हो, लेकिन अपने साथ कंगना जो बैग कैरी कर रही थीं, वो काफी महंगा था। कंगना ने प्राडा का एक बैग लिया हुआ था, जिसकी कीमत 2 लाख रुपये हैं। वर्कफंट की बात करें तो कंगना फिल्म धाकड़ में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म की शूटिंग की जा रही है, कंगना इसमें कबड्डी खिलाड़ी की भूमिका निभाएंगी।