जॉन की फिल्म 'सत्यमेव जयते' का ट्रेलर रिलीज
इंटरनेट डेस्क|बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम अब अक्षय कुमार की राह पर चल पड़े है। वो भी अब देश भक्ति की फिल्म पर ध्यान दे रहे है। हाल में फिल्म 'परमाणु: द स्टोरी ऑफ पोखरण' की सफलता के बाद अब फिल्म 'सत्यमेव जयते' लेकर आ रहे है। इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है और जॉन एक बार फिर एक्शन करते नजर आ रहे है। ट्रेलर खूब जॉन अब्राहम ने ट्वीटर अकाउंट पर शेयर किया है।दरअसल, जॉन ने ट्रेलर शेयर करते हुए लिखा, 'मैं मारूंगा तो मर जाएगा, देश का बेइमान अब डर जाएगा क्योंकि अब बेइमान पिटेगा और करप्शन मिटेगा।' ट्रेलर में जबरदस्त एक्शन के साथ अच्छे डायलॉग्स भी हैं। फिल्म में जॉन अब्राहम एक पुलिस वाले के किरदार में नजर आ रहे हैं।ट्रेलर में जॉन का खतरनाक रूप नजर आ रहे है। फिल्म में मनोज बाजपेयी भी हैं और वो भी पुलिस वाले का किरदार निभा रहे हैं जो उस किलर की तलाश में है जिसने कई लोगों को मारा है। जबरदस्त एक्शन से भरपूर यह फिल्म 15 अगस्त को रिलीज होने वाली है। एमी एंटरटेनमेंट के बैनर तले बन रही इस फिल्म का निर्देशन मिलाप मिलन जावेरी कर रहे हैं।आपको बता दें कि इस 15 अगस्त को तीन बड़ी फिल्में रिलीज हो रही हैं। जिसमे अक्षय कुमार की फिल्म 'गोल्ड' और धर्मेंद्र की फिल्म 'यमला पगला दीवाना फिर से' भी 15 अगस्त को रिलीज हो रही है। अक्षय कुमार की फिल्म 'गोल्ड' भी देश भक्ति की फिल्म है।